Google Adsense Kya Hai ? Google Adsense Kaise Kaam Krta Hai Full Details In Hindi |
Google Adsense Kya Hai ? :- Hello friends क्या आपने Google Adsense के बारे में सुना है ? Google Adsense क्या हैं ? कैसे काम करता है ? क्या Google adsense से पैसे कमाए जा सकते है, अगर कमाए जा सकते है तो कितने ? दोस्तों आज के Article में मैं आपको Google Adsense की पूरी जानकारी दूँगा लेकिन इस से पहले आपको थोड़ी और जानकारी देना चाहूँगा।
Friends हम इंटरनेट पर search करते रहते है कि online पैसा कैसे कमाए। Online पैसा कमाने के बहुत जरिये है जिनसे हम पैसा कमा सकते है। अगर ऑनलाइन पैसा कमाने की बात आती है तो Google adsense का नाम जरूर आता है, जो लोग इंटरनेट पर काफी समय से काम कर रहे है उनको तो इसके बारे में पता होगा। लेकिन बहुत लोग Google Adsense के बारे में नहीं जानते और ये लोग इंटरनेट पर search करते रहते है की Google Adsense क्या है कैसे काम करता है और Google adsense से कैसे पैसे कमा सकते है। इसलिए आज के article में मैं आपको Google Adsense के बारे पूरी Detail में बताऊंगा बस आप मेरे साथ बने रहे और article को पूरा read करे। तो चलिए जान लेते है की google adsense क्या है ?
Google Adsense Google का एक product है, Google ने 2003 में Website publisher और Advertiser के लिए Google adsense को लॉन्च किया था। अगर मै सीधे बोलू तो Google adsense, Website publisher को ऐड देता है और इन्हीं ads से income होती है आगे मैं आपको इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा।
Google Adsense Kya Hai
Google Adsense, Google का एक Product है जैसे मैंने आपको ऊपर बताया कि Google Adsense Website / Blog पर ads दिखाता है और इन्हीं ads से blogger की income होती है, Blogger ज्यादातर google adsense पर ही depend होते है क्योकि Google Adsense से ही इनकी इनकम होती है।
google Adsense CPC advertisement प्रोग्राम है। Google Adsense से आप 2 तरह से earning कर सकते है पहली तो Impressions और दूसरी Click से अब यह क्या होते है नीचे मैं आपको impression और click क्या होते है।
Impression :
दोस्तों इसका मतलब होता है कि जो Ads आपने अपने blog website पर लगा रखे है उन ads को कितने लोगो ने देखा जैसे आपने एक पेज में 4 ads लगा रखे है तो कोई भी visitor उन ads को देखेगा तो उन ad के 4 impression हो जाते है तो इन impression के हिसाब से google adsense आपको पैसे देता है।
Click :
Blog website पर दिखने वाले ads पर आपके visitors, ads पर click करते है तो google पर क्लिक पैसे देता है।
Friends Google adsense वेबसाइट पर ही ads नहीं करवाता यह youtube पर भी ads देता है। अगर आप youtube use करते है तो आपको youtube videos पर ads देखने को मिलती होंगी वे ads google adsense ही देता है मतलब आप Google Adsense से website के साथ साथ youtube चैनल से भी इनकम कर सकते है।
एक और बात दोस्तों Google Adsense blogging world में बहुत लोकप्रिय है अगर आप website और youtube से पैसे कमाना चाहते है तो आपको मेहनत करनी होगी अगर आप एक website बना लेते हो और अच्छा वर्क करते हो तो google adsense आपको approval दे देता है और एक बार आपको google adsense का approval मिल जाता है तो आप अच्छी इनकम कर सकते है।
Friends मैंने आपको यह तो बता दिया कि Google adsense क्या है लेकिन अब आपका सवाल होगा कि यह काम कैसे करता है तो आइये जान लेते है।
Google Adsense Kaise Kaam Krta Hai
Google Adsense Cost Per Click काम करता है। मै आपको एक example के through समझाता हूँ जैसे मान लीजिये मान लीजिये मैं एक Advertiser हु और आप एक publisher है। मुझे अपनी कंपनी के product का ad देना है तो मैं google के पास जाऊँगा और उन्हें अपनी कंपनी का ad दूँगा। ( वैसे दोस्तों हमे google के पास जाने की जरूरत नहीं है google ने Google Adwords नाम से product शुरू किया है जिस पर बड़ी बड़ी कंपनी या कोई भी अपने product को promote कर सकता है। ) और google को पैर click 100 रुपये pay करूंगा। अब friends जब मेरे product का ad आपकी वेबसाइट पर दिखेगा और कोई उस ad पर क्लिक करेगा तो google मेरे दिए हुए 100 रुपये में 68 % मतलब 68 रुपये आपको देगा और 32 % मतलब 32 रुपये खुद अपने पास रख लगा।
तो इस प्रकार Google Adsense काम करता है।
Google Adsense Se Earning Krne Ke Liye Kya Chahiye :
Friends अगर आप Google Adsense से earning करना चाहते है तो आपके पास Blog / Website होना बहुत important है, अगर आपको videos बनाकर Google Adsense से पैसे कमाना चाहते है तो आपको youtube channel बनाना होगा क्योकि इसके बिना आप earning नहीं कर सकते है। मतलब आपको मेहनत करनी ही पड़ेगी आप बिना मेहनत किये google adsense से पैसे earn नहीं कर सकते। अगर आप इस field में नए है और आपको website और youtube channel बनाना नहीं आता तो आप हमारे नीचे दिए हुए article read करे।
तो friends Google adsense से earning करना चाहते हो तो आपको blog/website या youtube channel तो बनाना ही पड़ेगा इसके बिना आप इनकम नहीं कर सकते हैं।
Google Adsense से Kitna Paise Earn Kar Skte Hai :
Friends अभी मैंने आपको बताया की आप बिना मेहनत google adsense से पैसे नहीं कमा सकते अगर आप मेहनत करते है तो उसके हिसाब से आपको इनकम होगी और आपके वेबसाइट पर कितना traffic आता है, आप अपने ब्लॉग website पर किस टॉपिक पर आर्टिकल publish करते है और आपके blog पर किस location से ट्रैफिक मिलता है और सबसे main आप किस तरह से adsense placement करते हो।
आपकी Adsense earning depend करती है कि आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक कितना आता है उसी से earning होती है।
Google Adsense Payment kaise Deta Hai
दोस्तों google adsense से payment लेने के लिए आपके adsense अकाउंट में कम से कम 100$ होने चाहिए।
आपके adsense अकाउंट में 100$ हो जाते है तो आप अपने Google adsense अकाउंट में अपना bank account ऐड कर ले। गूगल हर महीने की 21 तारीख को पेमेंट भेज देता है। google 100$ होते ही बैंक में wire transfer से direct रुपये भेज देता है।
तो friends कैसा लगा आज का हमारा article "Google Adsense Kya Hai ? Google Adsense Kaise Kaam Krta Hai Full Details In Hindi" Comment करके बताये और और अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।
Thanks For Visit.
Post a Comment
Please Don't Enter Any Spam Link In Comment Box