Amazon Ke Saath Online Business Kaise Kare : Hello Friends, आज के article में मैं आपको बताऊँगा कि आप कैसे Amazon के साथ business कर सकते है और कैसे आप Amazon seller बन सकते है इसके लिए क्या-क्या documents चाहिए आज इसी के बारे में आपको बताऊंगा तो चलिए friends जान लेते है की amazon seller क्या होता है और कैसे आप Amazon के साथ अपने product सेल कर सकते है और अपने business को बहुत कम investment के बढ़ा सकते है।
दोस्तों क्या आपका कोई product selling का बिज़नेस है और आप अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहते है आप अपने प्रोडक्ट को सही से sell नहीं कर आप रहे है या आप अपने प्रोडक्ट को घर बैठे बेचना चाहते हो तो यह article आप लोगो के लिए है आप amazon के साथ ऑनलाइन बिज़नेस करके अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है। बस इसके लिए आपको बनना होगा Amazon Seller. और फिर आप अपने प्रोडक्ट को आसानी से sell कर पाएंगे।
आगे बताने से पहले मैं आपको कुछ information और दे देता हूँ। Amazon एक अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्य और क्लाउड कंप्यूटिंग company है, जो वाशिगंटन में स्थित है। Amazon कंपनी को Jeff Bezos के द्वारा स्थापित किया गया था। Amazon के साथ बिज़नेस और amazon seller कैसे बने के बारे में आगे विस्तार से जानेंगे।
Amazon Ke Saath Online Business Kaise Kare Full Guide In Hindi |
दोस्तों क्या आपका कोई product selling का बिज़नेस है और आप अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहते है आप अपने प्रोडक्ट को सही से sell नहीं कर आप रहे है या आप अपने प्रोडक्ट को घर बैठे बेचना चाहते हो तो यह article आप लोगो के लिए है आप amazon के साथ ऑनलाइन बिज़नेस करके अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है। बस इसके लिए आपको बनना होगा Amazon Seller. और फिर आप अपने प्रोडक्ट को आसानी से sell कर पाएंगे।
आगे बताने से पहले मैं आपको कुछ information और दे देता हूँ। Amazon एक अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्य और क्लाउड कंप्यूटिंग company है, जो वाशिगंटन में स्थित है। Amazon कंपनी को Jeff Bezos के द्वारा स्थापित किया गया था। Amazon के साथ बिज़नेस और amazon seller कैसे बने के बारे में आगे विस्तार से जानेंगे।
Amazon Ke Saath Online Business Kaise Kare
Amazon E-Commerce Kya Hai
Friends amazon एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ विक्रेता अपने Products को इस वेबसाइट के माध्यम से बेच सकता है और बिज़नेस को बढ़ा सकते है। Amazon कंपनी विभिन्न देशों में E Commerce के माध्यम से बिज़नेस कर रही है और India में Amazon.in की शुरुआत 2013 में हुई।
Amazon पर product sell करने पर प्रोडक्ट अमेज़न के उपभोक्ताओ के पास पहुंच जाता है और amazon आपसे इसके लिए कोई भी charge नहीं लेता है।
Easy Ship Kya hai
Friends easy ship क्या होती है इसके बारे इसके बारे में भी जान लेते है, Easy Ship Amazon की एक सर्विस होती है जिसमे सेलर को अपना आर्डर पैक करना होता है और amazon इस order को पहुंचाने की जिम्मेदारी खुद लेता है और इसमें amazon कस्टमर सर्विस की भी जिम्मेदारी लेता है। यह होती है इजी शिप।
Amazon Seller ke liye Kya Kya Documents Chahiye
Friends amazon seller बनने के लिए कुछ documents की आवश्यकता होती है जो मैं आपको नीचे बता रहा हूँ।
- Personal या Business Pan Card
- कारोबारी की Business Details
- पहचान पत्र
- बिज़नेस प्रमाण पत्र
- Tax नंबर
- बैंक अकाउंट
Amazon Seller Account kaise Banaye Step By Step
Step 1. सबसे पहले आप Amazon Services की वेबसाइट पर चले जाए या फिर आप यहां क्लिक करे - Click Here
Step 2. उसके बाद आप Register Now पर क्लिक करे।
Step 3. Register Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration form open हो जाएगा उसे भरे।
Step 4. इसे भरने के बाद आपको कुछ डिटेल्स जैसे बैंक डिटेल्स, टैक्स संबंधी डिटेल्स देकर registration process कम्पलीट करे।
Step 2. उसके बाद आप Register Now पर क्लिक करे।
Step 3. Register Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration form open हो जाएगा उसे भरे।
Amazon Ke Saath Online Business Kaise Kare Full Guide In Hindi |
Step 4. इसे भरने के बाद आपको कुछ डिटेल्स जैसे बैंक डिटेल्स, टैक्स संबंधी डिटेल्स देकर registration process कम्पलीट करे।
Amazon Seller Se Product Bechne ka Kitna Commission Leta Hai
Friends लोगो के मन में यह सवाल भी रहता है कि Amazon प्रोडक्ट बेचने का कितना commission लेता है तो आइये जान लेते है
दोस्तों amazon seller से 2 तरीको से फीस लेता है एक तो प्रोमोशनल रेफरल फी और दूसरा क्लोजिंग फी।
Amazon Online Business Ki Basic Information
- friends Amazon seller Amazon.in पर लगभग सभी कैटेगरी के प्रॉडक्ट्स बेच सकता है।
- Amazon Global selling program के तहत आप India के बाहर विदेशो में भी अपने प्रोडक्ट sell कर सकते है।
- Amazon के साथ बिज़नेस करने वाले seller को किसी भी प्रकार की दूसरी website बनाने की जरूरत नहीं होगी।
- Amazon seller से तभी कमीशन charge करता है जब उसका product सफलतापूर्वक sell नहीं हो जाता।
दोस्तों कैसा लगा आज का हमारा Article "Amazon Ke Saath Online Business Kaise Kare Full Guide In Hindi" कमेन्ट करके जरूर बताए और अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर share करे।
Thanks For Visit.
Post a Comment
Please Don't Enter Any Spam Link In Comment Box