KYC Kya Hai ? Full Form Of KYC In Hindi

Hello Friends TechnicalCard Blog पर आपका स्वागत है आज मैं आपको  KYC Kya Hai ? Full Form Of KYC In Hindi के बारे में बताऊंगा इसलिए इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़े।

Kyc Kya Hai (What Is Kyc In Hindi)

kyc kya hai, full form of kyc, kyc in hindi
KYC Kya Hai ? Full Form Of KYC In Hindi

Kyc Kya Hai
इसे क्यों भरवाया जाता है बैंकिंग प्रणाली में खाता खोलना हो Mutual Fund खरीदना हो या अपना जीवन बीमा लेना हो तो आपसे KYC फॉर्म जरूर भरवाया जाता है तो चलिए आज जानते हैं कि Kyc Kya Hai Full Form Of KYC यह क्यों बनवाया जाता है इसमें क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए चलो हिंदी में जानते हैं।

KYC full form In Hindi (Kyc ka full form kya hai)

Kyc ka full form "Know Your Customer" अगर हिंदी में कहे तो "अपने ग्राहक को जाने"

Kyc full form in hindi:- बैंक तथा जो वित्तीय कंपनियां होती है वह इस फॉर्म को भरवा कर इसके साथ कुछ पहचान प्रमाण पत्र भी लेती हैं जिसके जरिए अपने ग्राहक की पहचान कर सकें KYC अपने ग्राहकों की पहचान की पुष्टि के लिए यह एक व्यापार की प्रक्रिया है, भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा बैंकों के लिए ग्राहकों की KYC (Know Your KYC ) करवाना अनिवार्य है।

KYC Documents List 


KYC Document क्या होते है तो मैं आपको बता दू कि Kyc Documents में बैंक की केवाईसी के लिए ग्राहक के पहचान नाम पते की पुष्टि के लिए उनकी नवीनतम फोटो तथा एड्रेस प्रूफ लिया जाता है। 


भारत सरकार ने Kyc प्रकिया में व्यक्ति की पहचान के लिए कई प्रकार के KYC Documents लागू किये हुए है जिन्हे आप नीचे लिस्ट में देख सकते है। 

  1. आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  2. पैन कार्ड (Pan Card)
  3. मतदाता पहचान पत्र (Voter ID )
  4. ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
  5. पासपोर्ट (Passport)

Government ने KYC के लिए आधार कार्ड को सबसे मुख्य दस्तावेज माना है लेकिन आप इसके अलावा पैन कार्ड, Ration Card, Electricity Bill, ड्राइविंग लाइसेंस आदि से भी Kyc करवा सकते है। 

Where Need KYC Hindi (KYC कहाँ कहाँ जरूरी है )


दोस्तों बैंक में खाता खोलने के अलावा Credit Card बनवाने, Mutual Fund खरीदने, Locker लेने या लोन लेने तथा जीवन बीमा लेने पर भी आप केवाईसी फॉर्म भरने की आवश्यकता पड़ती है बैंक में लेनदेन खाता खुलवाने के लिए भी आपको KYC फॉर्म भरना पड़ता है।

अगर आप KYC फॉर्म नहीं भरते हैं तो आपका बैंक का खाता नहीं खुलेगा और आज के टाइम में जितने भी ऑनलाइन पेमेंट बैंक है उनमें भी Kyc बहुत जरूरी कर दी गयी है अगर आप केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आप लेनदेन नहीं कर पाएंगे उदाहरण के लिए पेटीएम एप्प का यूज़ करना है, तो आपको केवाईसी करवानी पड़ेगी।

यह भी पढ़े :-




KYC क्यों जरूरी है ?


KYC बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है, केवाईसी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि KYC व्यक्ति के आवेदन और पहचान को सुनिश्चित करता है, बैंक और वित्तीय संस्थान इस बात से संतुष्ट होते हैं कि व्यक्ति द्वारा दिए गए दस्तावेज सभी वास्तविक हैं।


KYC जालसाजी की संभावना को कम करता है और साथ ही केवाईसी के माध्यम से धोखाधड़ी और जालसाजी को रोका जा सकता है, आज केवाईसी, चोरी, धोखाधड़ी, के साथदुनिया भर में कई और अधिक हर चीज पर प्रतिबंध लगाना आसान हो गया है। इसलिए Kyc हर जगह बहुत महत्वपूर्ण है।

Conclusion 


दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप KYC क्या है ? Full Form Of KYC क्या है Kyc Documents list और kyc full form hindi,यह क्यों जरूरी है सब आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा अगर आप ऐसी पोस्ट और पढ़ना चाहते है तो हमारी वेबसाइट को फॉलो करें।

धन्यवाद

Please Don't Enter Any Spam Link In Comment Box

Post a Comment

Please Don't Enter Any Spam Link In Comment Box

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post