How To Earn Money From Instagram ? इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ? |
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ? How To Earn Money From Instagram : हेलो दोस्तों क्या आप इंस्टाग्राम से पैसे कामना चाहते हो। अगर हां तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े। क्योकि आज मैं आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके बताऊंगा जिनसे आप आसानी से अच्छी इनकम कर पाओगे। पिछले आर्टिकल में मैंने आपको whatsapp से पैसे कमाने के बारे में बताया था अगर आपने ये आर्टिकल नहीं पढ़ा तो आप नीचे क्लिक करके पढ़ सकते है।
Friends आप सभी जानते है कि आज के टाइम में सोशल मीडिया का बहुत महत्व है और इंस्टाग्राम भी बहुत पॉपुलर हो चूका है। इंस्टाग्राम पर मिलियन लोग एक्टिव रहते है। इंस्टाग्राम से direct तो पैसा नहीं कमाया जा सकता लेकिन कमाया जा सकता है इसलिए आज मैं आपको कुछ बेस्ट तरीके बता रहा हूँ।
तो चलिए जान लेते है कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये ? How To Earn Money From Instagram ?
अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कामना चाहते है तो आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट होना चाहिए अगर आपको इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं बनाना आता तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते है।
इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के बाद आप अपने Followers बढ़ाये अगर आपके Followers नहीं होंगे तो आप इनकम नहीं कर पाओगे। अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे followers कर लेते हो तो इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए तैयार हो जाइये।
Friends जैसे मैंने आपको ऊपर बताया कि आप इंस्टाग्राम से direct पैसा नहीं कमा सकते है इसके लिए मैं आपको नीचे कुछ बेस्ट तरीके बता रहा हूँ। जिनसे आप इंस्टाग्राम से अच्छे पैसे कमा सकते है।
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 5 बेस्ट तरीके ? (How To Earn Money From Instagram)
1. Affiliate Marketing के माध्यम से
2. Sell Photos
3. Sell Instagram Account
4. Create Sponsor Post Publish करके
5. Sell Product
Friends मैंने आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए ऊपर 5 सबसे बेस्ट तरीके बताये है आप इन्हे सही तरीके से काम में लेते है तो अच्छी इनकम कर सकते है। तो चलिए इनके बारे में थोड़ा ओर जान लेते है।
1. Affiliate Marketing
आप इंस्टाग्राम से एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से अच्छे पैसे बना सकते है क्योकि यह तरीका सबसे बेस्ट तरीका है। एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये आप किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट से पैसे कमा सकते है। चाहे वो facebook हो या और कोई। आप इससे इनकम कर सकते है बस आपके follower होने चाहिए। इंस्टाग्राम से एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर ले और इसके बाद जिस प्रोडक्ट को आप प्रमोट करना चाहते है उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करे। अगर आपका कोई follower आपके प्रोडक्ट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीद लेते है तो आपको उसका कमीशन मिल जाएगा अगर आपकी फैन फॉलोविंग अच्छी तो आप सोच सकते है कि affiliate मार्केटिंग से कितने पैसे कमा सकते है। अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग की जानकारी नहीं है तो आप यह आर्टिकल पढ़ सकते है।
2. Sell Photos
Friends आप इंस्टाग्राम पर photos sell करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है इसके लिए जरूरी है कि आपकी Photos यूनिक और खुद की होनी चाहिए। इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जिन पर हम फोटोज sell करके पैसे कमा सकते है उदाहरण के तौर पर ले Shutterstock एक बेस्ट वेबसाइट है फोटोज बेचने के लिए। और आप अपने फोटोज को कंपनी को बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते है।
3. Sell Instagram Account
आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच कर भी पैसे कमा सकते है। अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर followers ज्यादा संख्या में है तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को sell कर सकते है। बस depend करता है कि आपके इंस्टाग्राम account पर followers की संख्या कितनी है उसके हिसाब से पैसे कमा सकते है। इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट है जिन पर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को sell कर सकते है। जिसमे से एक वेबसाइट Viralaccount.com है जिन पर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को sell कर सकते है।
4. Create Sponsor Post Publish करके
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का यह तरीका भी बेस्ट है। अगर आपके अकाउंट में ज्यादा followers है तो आप Sponsor post लिखकर भी पैसा कमा सकते है। यह तरीका एक दम अच्छा और बहुत ही आसान है क्योकि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे followers है अच्छे followers होने के कारण ब्रांड्स आपसे स्वयं contact करेगी अपने product को आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पब्लिश करने के लिए जिसके बदले में आपको पैसा pay करेगी। तो दोस्तों आप Sponsor post पब्लिश करके भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।
5. Sell Product
अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे और एक्टिव followers है तो आप अपने products को sell करके पैसे कमा सकते है। क्योकि जब brands अपने प्रोडक्ट को आपसे publish करवा कर प्रमोट कर सकते है तो क्या आप अपने प्रोडक्ट को sell नहीं कर सकते। तो आप अपने प्रोडक्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पब्लिश करके अचे पैसे बना सकते है।
तो friends ये थे कुछ तरीके जिनके माध्यम से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अच्छी इनकम कर सकते है।
दोस्तों कैसा लगा आज का हमारा आर्टिकल "How To Earn Money From Instagram ? इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए " कमेंट करके बताये और अपने friends जी इंस्टाग्राम यूज़ करते है उनके साथ शेयर करे ताकि आपके दोस्त भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सके।
Thanks For Visit.
Amazing
ReplyDeletePost a Comment
Please Don't Enter Any Spam Link In Comment Box