Blogger Blog Ka Complete Backup Kaise Kare Aur Yeh Kyu Important Hai

Blogger Blog का Complete Backup Kaise Kare : Hello Friends, आज के article में हम जानेंगे कि Blogger Blog का Complete backup कैसे करे और यह क्यों important होता है इसके बारे में आपको बताऊंगा। Friends जब कोई person blogging start करता है तो वह पहले Google का Blogspot platform चुनता है और इस पर वर्क करने लग जाता है क्योकि यह Blogspot popular और free blogging platform है। इसमें आपको domain भी buy नहीं करना पड़ता और ना ही hosting की जरूरत पड़ती है और adsense से अच्छे पैसे भी कमा सकते है। लेकिन wordpress ऐसा कुछ भी नहीं है wordpress पर website बनाने के लिए domain, hosting की जरूरत पड़ती है। इस कारण शुरुआत में लोग blogspot platform को चुनते है।
Blogger Blog Ka Complete Backup Kaise Kare Aur Yeh Kyu Important Hai
Blogger Blog Ka Complete Backup Kaise Kare Aur Yeh Kyu Important Hai

Blogspot platform पर blogging कर रहे है उन्हे अपने ब्लॉग का regular backup लेना बहुत important होता है क्योकि अगर किसी कारण आपका ब्लॉग delete हो जाता है आपके ब्लॉग के सभी post, images template etc सभी डिलीट हो जाते है। इसलिए regular अपने ब्लॉग का backup लेना बहुत जरूरी होता है।

दोस्तों blogging में जैसे सारी चीज़े important है उसी तरह अपने blog की सुरक्षा का भी ध्यान रखना पड़ता है और हमे regular अपने blog का backup लेना बहुत जरूरी होता है क्योकि ब्लॉग का complete backup लेने के फायदे है - पहला तो अगर आपका ब्लॉग कभी डिलीट हो जाता है तो फिर से उसे recover किया जा सकता है और दूसरा अगर आप blogspot से wordpress में जाना चाहते है तो उसके लिए ब्लॉग का बैकअप लेना बहुत जरूरी होता है। और तीसरा अगर आप अपने ब्लॉग का template बदल रहे है तो उस से पहले भी बैकअप ले लेना चाहिए क्योकि अगर नए template में कोई problem आ जाती है तो पहले वाला template फिर से upload कर सकते है। इस कारण हमे ब्लॉग का backup चाहिए।

यह भी पढ़े :

Blogger Blog का Complete Backup Kaise Kare 


Blog का बैकअप लेना बहुत ही आसान है आप आसानी से अपने ब्लॉग का complete बैकअप ले सकते है। 

# Blog Template का Backup कैसे ले।  

Blogger Blog Ka Complete Backup Kaise Kare Aur Yeh Kyu Important Hai

  1. सबसे पहले अपने Blog के dashboard में जाए। 
  2. इसके बाद Theme >> Backup / Restore >> Download theme पर क्लिक करे। 

Download theme पर क्लिक करते ही आपके blog के template का backup download हो जाएगा।

# Blog के Content का Backup कैसे ले। 


दोस्तों यह तो हो गया आपके blog के template का बैकअप अब आपको blogger blog के posts pages और comments का बैकअप लेना बताऊंगा। यह भी बहुत ही simple है आप आसानी से अपने blog के posts और pages का बैकअप ले सकते है। 

Blogger Blog Ka Complete Backup Kaise Kare Aur Yeh Kyu Important Hai


  1. इसके लिए सबसे पहले अपने blogger के dashboard में जाए और settings पर क्लिक करे। 
  2. उसके बार settings में other पर क्लिक करे। 
  3. और last में backup content पर क्लिक करे। 


इस प्रकार आप अपने blog के articles, pages, comments का बैकअप भी ले सकते है।  


तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि कैसे हम अपने ब्लॉग का complete बैकअप ले सकते है और अपने ब्लॉग को सेफ रख सकते है और smart blogger बन सकते है।  और दोस्तों कैसा लगा आज का article "Blogger Blog Ka Complete Backup Kaise Kare Aur Yeh Kyu Important Hai" comment करके जरूर बताये।

Thanks For Visit.

Please Don't Enter Any Spam Link In Comment Box

Post a Comment

Please Don't Enter Any Spam Link In Comment Box

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post