Blog Me HTTPS Kaise Enable Kare Full Guide In Hindi

नमस्कार दोस्तों,
आपका मेरे blog पर स्वागत है आज का Topic blogging से रिलेटेड है कि blog की security कैसे बढाते है अब आपके मन में सवाल उठता होगा कि हमे क्या जरूरत है HTTPS enable करने की ! क्या होगा इसे enable करके तो आइये जानते है !

दोस्तों HTTPS का Full Form Hyper Text Transfer Protocol होती है | blog में HTTPS enable करने से आपके blog की security बढ़ जाती है इसका फायदा यह है कि आपके blog या website को कोई भी हैकर हैक नही कर सकता और आपके data को नुकसान नही पहुँचा सकता मतलब आपके data का गलत उपयोग नही कर सकता | इसे enable करने से आपका  blog secure हो जाता है कि कोई भी उसे नुक्सान नही पहुँचा सकता तो आइये जानते है की HTTPS कैसे enable करते है


Blog में HTTPS कैसे Enable करे -




Step 1.  सबसे पहले Blogger.com पर जाए और अपना Gmail account sign in करे !

Step 2.  फिर आपके सामने Blog का Dashboard खुल जाएगा उसमे Settings पर click करे !




Step 3. Settings में Basic option में HTTPS दिखायी देगा उसमे Https disable होगा उसे हमे No की जगह Yes select करना  है Yes select करते ही HTTPS enable हो जाएगा (नीचे आप photo में देख सकते है ) !



इस प्रकार आप अपने Blog की security HTTPS enable करके बढ़ा सकते है | और आपका blog secure हो जाएगा (नीचे आप photo मर देख सकते है ) !


दोस्तों कैसा लगा आज का Article comment करके हमे बताये और share करे !

धन्यवाद  !!!

Please Don't Enter Any Spam Link In Comment Box

Post a Comment

Please Don't Enter Any Spam Link In Comment Box

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post