Google par Free me Website kaise banaye Aur Paise Kaise Kamaye

नमस्कार दोस्तों,
आपका मेरे Blog पर स्वागत है -
आज मैं आपको Website या Blog के बारे में बताऊंगा Website या Blog  कैसे Website बनाते है | Website बनाकर आप अपने विचार दुनिया के सामने रख सकते है तथा इससे आप  पैसे  भी बना सकते है ये Post उन लोगो के लिए है जो अपनी Knowledge को Share करना चाहते है लेकिन उनको पता नही की अपनी Knowledge को कैसे लोगो तक पहुचाये इसके लिए सबसे Best Option Website/Blog है तो आइये जानते है कि Blog कैसे बनाते है -


Website बनाने के लिए क्या चाहिए !!

1. Website बनाने के लिए आपको एक Computer और Internet Connection चाहिए !
2. और एक Gmail Account की जरूरत पङेगी अगर आपको नही पता की Gmail Account कैसे बनाये तो नीचे वाली Post पढ़े !

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है की Website/Blog कैसे बनाते है  !

Website कैसे बनाए Step by Step 

Step 1. सबसे पहले आप www.blogger.com पर जाए तथा जाने के बाद एक पेज खुलेगा उसमे Create Your Blog Option दिखेगा उस पर Click करे अगर नही समझ आये तो नीचे Photo में देख सकते हो !!


Step 2. Button पर Click करने के बाद अपना Gmail Account login करे !

Step 3. Login करने के बाद आपके सामने एक Pop Up Window Open होगी उसमे हमे Flip करना है !


 1. अपनी Site का Title चुने (जिस नाम से आप Site बनाना चाहते है ) !
 2. जिस Title को चुनते हो उसका Url नीचे Automatic Flip हो जाएगा !
 3. फिर अपने Blog के लिए एक Theme चुने जिसे हम Template भी कहते है !
 4. ये सब करने के बाद Create Blog! पर Click कर दे !

दोस्तों इस प्रकार आप  Blog/Website बना सकते है और अपनी Knowledge को दुनिया के सामने रख सकते है  !

 अगर आपको Blog/Website बनाने  में  कोई भी Problem आती है तो Comment करे  !

आपको यह Post पसंद आया हो तो Share करे  !

धन्यवाद !!
जय हिन्द  जय भारत !!!

Please Don't Enter Any Spam Link In Comment Box

Post a Comment

Please Don't Enter Any Spam Link In Comment Box

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post