Facebook Page kaise banate hai in hindi Step By Step

नमस्कार दोस्तों,
आपका मेरे blog पर स्वागत है Facebook की पहली वाली Post में Facebook account बनाना बताया था और आज की  Post में मैं आपको Facebook page कैसे बनाते है, के बारे में बताऊंगा तो चलिए शुरू करते है 

Facebook Page कैसे बनाते हैं ??




Create Facebook Page Step By Step:

Step 1.सबसे पहले आप Facebook account Log in  करे !
Step 2. Login करने के बाद आप Pages पर click करे !


Step 3. Pages पर click करने के बाद create page option पर click करे !


Step 4. उसके बाद आप category चुने आप किस type का page बनाना चाहते हो (जैसे मैं local business or place चुन रहा हूँ !) !


Step 5. Category चुनने के बाद उसमे details भरे !

  • page का नाम डाले 
  • page की category चुने 
  • अपना adresss select करे 
  • city/country डाले 
  • postcode enter करे 
  • अपने Phone Number enter करे   (नीचे photo में देखे )

Step 6.  और ये details देने के बाद Get Started पर click कर दे | इसके बाद आपका page बन जाएगा नीचे आप photo में देख सकते है !

दोस्तों इस प्रकार आप facebook page बना सकते हो |

अगर आपको Facebook page बनाने में कुछ भी problem आती है तो comment करके हमे बताए !

धन्यवाद !!!

जय हिन्द जय भारत !!!

Please Don't Enter Any Spam Link In Comment Box

Post a Comment

Please Don't Enter Any Spam Link In Comment Box

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post